
नए वैरिएंट का खतरा : सीएम शिवराज बोले- ये मानकर चलें कि ओमीक्रान हमारे यहां आ चुका है…
भोपाल(मध्यप्रदेश)
प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे के साथ नाइट कर्फ्यू लगाने के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपात समीक्षा बैठक की। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए वचुर्अल तरीके से प्रदेश के कलेक्टर्स व एसपी के साथ संवाद करके कोरोना की स्थित जानी गई। यहां शिवराज ने कहा कि प्रदेश में तीसरी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है।अब प्रदेश में भी पॉजीटिव केस 200 से ज्यादा हो गए हैं, कोरोना के केस पहले इंदौर और भोपाल में ही आ रहे थे, धीरे-धीरे अन्य जिलों में भी आते जा रहे हैं।

34 जिलों में अभी एक्टिव केस नहीं है, लेकिन प्रदेश के पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र व गुजरात में तेजी से केस बढ़़ रहे हैं।यह चिंताजनक है, क्योंकि पड़ोसी राज्यों से प्रदेश में आना- जाना लगा रहता है। पुराना अनुभव हमारे सामने है।यह मानकर चले कि ओमीक्रान हमारे यहां आ चुका है। इसलिए सतर्क और सावधान रहते हुए अभी से प्रयास करें।जनता की जिंदगी की सुरक्षा के उपायों में कोई कमी नहीं रहे।

आर्थिक गतिविधियां बरकरार रखना जरूरी-
शिवराज ने कहा कि केस बढऩे को गंभीरता से लेकर कदम उठाए जाएं। कोरोना टेस्ट बढ़ाए जाएं। अमेरिका, इंग्लेंड में बहुत ज्यादा केस आ रहे हैं.अब दोनों डोज लगवाने वाले ही जिम, सिनेमा हॉल एवं अन्य स्थानों पर जा सकेंगे यह प्रतिबंध लगाया है।आर्थिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े यह भी सुनिश्चित किया जाए। ऑक्सीजन की कमी नहीं रहने दें। इसे प्राथमिकता से लें। मास्क लगाना जरूरी है। वैक्सीनेशन और टेस्टिंग कराने की अपील हो। पूरी स्थिति पर नियंत्रण रखें। अमेरिका, यूके, डेनमार्क की स्थिति देखें तो ओमिक्रान तेजी से बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में पूरी जिम्मेदारी, सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कोविड को नियंत्रण करना जरूरी है।क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों के साथ बैठक करें। प्रभारी मंत्री भी बैठकों में जुड़ेें.अनावश्यक भीड़ वाले आयोजन से बचें.कलेक्टर इसका पालन करायें।