
प्रेक्षक सीबी सिंह द्वारा दलोदा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री सीबी सिंह द्वारा दलौदा क्षेत्र के मतदान केंद्र फतेहगढ़, दलौदा, एलची, सेमलियाहीरा, मजेसरा, गरोडा, भावगढ़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इन मतदान केंद्रों में कुछ मतदान केंद्र ऐसे भी हैं जो राजस्थान बॉर्डर पर स्थित है। इन मतदान केंद्रों के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि नजदीकी चेकपोस्ट का विशेष तौर पर ध्यान रखें तथा वहां पर प्रॉपर पुलिस की निगरानी हो। मतदान केंद्र पर आवश्यक सभी व्यवस्थाएं समय से पहले पूर्ण करने, उसकी रंगाई, पुताई, पानी सभी प्रकार की व्यवस्था करने के निर्देश प्रदान किए। किसी भी मतदान केंद्र पर कोई भी कमी नहीं होनी चाहिए।
