
मटकियों के ऊपर किया जा रहा मतदाता जागरूकता नारा लेखन का कार्य
जिले में इस तरह का किया गया अभिनव प्रयास

मंदसौर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए गांव-गांव में मतदाता जागरूकता गतिविधियां के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में मटकीयों के ऊपर मतदाता जागरूकता नारा लेखन का कार्य किया जा रहा है। इन मटकीयों पर नारा लेखन के पश्चात रैली का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें महिलाएं सर के ऊपर मटकी लेकर चलेगी तथा एक कलश यात्रा निकलेगी। महिला मतदाताओ का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में किशोरी बालिकाओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से सभी महिलाओं को शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रमो के माध्यम से महिलाओं से मतदान करने एवं अन्य महिला मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित कर मतदान कराने की अपील की जा रही है।
