शामगढ़-शासकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर के विरुद्ध महिला ने दर्ज कराया छेड़छाड़ का प्रकरण


प्रोफेसर बोले मुझे फंसाया गया





शामगढ़(मंदसौर):- शामगढ़ थाना अंतर्गत लक्ष्मण कॉलोनी में रहने वाली एक महिला द्वारा शनिवार - रविवार की दरमियानी रात को पड़ोस में रहने वाले शासकीय महाविद्यालय शामगढ़ में पदस्थ अर्थशास्त्र के प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कराया। वही मामले में प्रोफेसर द्वारा खुद को निर्दोष बताकर महिला व उसके पति द्वारा ब्लैकमेल कर रुपए की मांग करने का आरोप लगाया गया। प्रोफेसर द्वारा बताया गया कि एटीएम से निकाल कर उनके द्वारा ₹40 हज़ार भी महिला को दिए गए थे वही मामले में शामगढ़ थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति द्वारा बताया गया कि महिला संबंधी अपराध में महिला की शिकायत के आधार पर प्रोफ़ेसर शंभु सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।










Previous Post Next Post