शामगढ़ रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली देहरादून एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त कोच रेलवे द्वारा बढ़ाएं गए


देहरादून एक्सप्रेस<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




शामगढ़ रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली देहरादून एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त कोच रेलवे द्वारा बढ़ाएं गए





शामगढ़ रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली बांद्रा हरिद्वार 19019 और 19020 देहरादून एक्सप्रेस में रेलवे द्वारा यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे दो अतिरिक्त एसी कोच बनाए गए है





रेलवे रतलाम रेल मंडल के पीआरओ खेमराज मीणा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि देहरादून एक्सप्रेस में 27 दिसंबर से दो अतिरिक्त एसी कोच 2 टियर बाय एसी 3 टियर बढ़ाए जाने के रेलवे द्वारा आदेश आदेश दिए गए










क्या है पूरा मामला -






जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे द्वारा शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर देहरादून एक्सप्रेस बांद्रा हरिद्वार 19019 और 19020 का कोविड-19 के चलते शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज खत्म कर दिया गया था। शामगढ़ नगर की जनता द्वारा धरना दिया गया वह सांसद श्री सुधीर जी गुप्ता को ज्ञापन सौंपा गया इसके कई प्रयासों के बाद रेलवे मंडल द्वारा फिर से शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर देहरादून एक्सप्रेस के साथ बाकी कई ट्रेनों का शामगढ़ में फिर से स्टॉपेज किया गया।
रेलवे द्वारा यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखकर रतलाम रेल मंडल पीआरओ खेमराज मीणा द्वारा जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि रेलवे द्वारा देहरादून एक्सप्रेस में 27 दिसंबर से दो अतिरिक्त एसी कोच बढ़ाएं जा रहे हैं


Previous Post Next Post