आमजन प्रेक्षक के मोबाइल नंबर 9425903223 पर कर सकेंगे सम्पर्क






आमजन प्रेक्षक के मोबाइल नंबर 9425903223 पर कर सकेंगे सम्पर्क





प्रेक्षक सी बी सिंह मंदसौर सर्किट हाउस में रुके हुए हैं





मन्दसौर 21 दिसम्बर 21/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के क्रम में मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मन्दसौर जिले की चारों जनपद पंचायतों मंदसौर, मल्हारगढ़, सीतामऊ, भानपुरा एवं गरोठ में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के लिये प्रथम चरण में निर्वाचन संपन्न कराये जा रहे है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2021 तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जाने का कार्य किया गया था। आगामी 06 जनवरी, 2022 को मतदान होगा। जिले की सभी जनपद पंचायतों में संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया पर निगरानी के लिये मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा मंदसौर जिले के लिये भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी सीबी सिंह को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक सी बी सिंह 19 दिसम्बर को मंदसौर आ चुके हैं तथा रेसीडेंसी सर्किट हाऊस मंदसौर के कक्ष क्रमांक-एक (चम्बल कक्ष) में ठहरे हुए हैं। वहां उनसे पूर्वान्ह 10 बजे भेंट की जा सकती है। प्रेक्षक के मोबाईल नंबर 9425903223 पर संपर्क किया जा सकता है।






Previous Post Next Post