
भोपाल:- दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के प्रशानिक मैनेजर ने लगाया 5 करोड़ का चूना। मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी कंपनी है दिलीप बिल्डकॉन। चूनाभट्टी थाना पुलिस ने दर्ज किया पांच करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज। कंपनी के प्रशानिक अधिकारी का नाम नवनीत कुमार शर्मा है। कंपनी के फाइनेंस मैनेजर अमित गोस्वामी ने दर्ज कराई है एफआईआर। आरोपी नवनीत कुमार साल 2016 से इस प्रकार की धोखाधड़ी को दे रहा था अंजाम। आरोपी नवनीत के पास था बड़े बिजनेसमैन को होटल में रुकवाने औऱ उनकी देखरेख का जिम्मा। गौरतलब है कि दिलीप बिल्डकॉन कंपनी द्वारा मंदसौर सीतामऊ के मध्य भी रोड बनाया गया था।।