
कोटा (सोगरिया ) से नागदा के बीच चलेगी मेमू ट्रैन, 5 जनवरी महिला रेल राज्य मंत्री दिखा सकती हैं हरी झंडी…!
कोटा/शामगढ़:-. रेलवे प्रशासन द्वारा सोगरिया से नागदा के बीच मेमू ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है। संभवत 5 जनवरी को महिला रेल राज्य मंत्री दर्शना परदोश मेमू को हरी झंडी दिखा सकती हैं।
उल्लेखनीय है कि यात्रियों द्वारा मेमू ट्रेन चलने की लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही है। रेलवे द्वारा इसी साल 8 अप्रैल से मेमू चलने की घोषणा भी कर दी गई थी। इसके लिए मेमू रेक कोटा भी पहुंच चुका था। कोटा से नागदा के बीच इस रेक का ट्रायल रन भी हो चुका था।
लेकिन बाद में यह मामला राजनीतिक की भेंट चढ गया।
मामले में राजनीति इस कदर हावी रही की भोपाल मंडल के बीना-कोटा ट्रेन के प्रस्ताव को भी हरी झंडी नहीं मिल सकी।
पीयूष गोयल दिखाने वाले थे हरी झंडी
पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल के कोटा में मेमू को हरी झंडी दिखाने वाले थे। इसका कार्यक्रम तय हो चुका था। लेकिन बाद में किन्ही कारणों से यह टल गया। इसके बाद से रेल मंत्री बने अश्वनी वैष्णव की भी कोटा आने की चर्चाएं लगातार चलती रहीं।

भोपाल-जबलपुर में दौड़ रही मेमू
इसके उलट भोपाल और जबलपुर में अप्रैल से ही मेमू ट्रेन का संचालन हो रहा है। अब वहां पर कई मेमू ट्रेने दौड़ रही हैं।
गौरतलब है कि कोरोना के बाद से मथुरा-रतलाम और कोटा-बीना सहित कई पैसेंजर ट्रेनों का संचालन ठप है। इसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन संचालन की मांग को लेकर यात्रियों द्वारा जगह-जगह लगातार धरना-प्रदर्शन किए जा रहे हैं।