चोरी की गई बोलेरो पिकअप वाहन 36 घंटे में कार्रवाई कर पुलिस ने की बरामद






मंदसौर- मंदसौर जिले की YD नगर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए 16 दिसंबर की रात में मुल्तानपुरा से चोरी हुई बोलेरो पिकअप क्रमांक एमपी 14 GC 1207 पित्याखेड़ी के जंगलों में छुपा कर रखी जब तक की है। वाय डी नगर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक सुनील पांडे के निर्देशन में अवैध हथियार की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी वाय डी नगर जितेंद्र पाठक एवं मुल्तानपुरा चौकी प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में मुल्तानपुरा फंटा से 12 बोर देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी 24 वर्षीय जाफर पिता जाकिर लक्कड़ उम्र 24 वर्ष निवासी मुल्तानपुरा को 25 वा 27 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार करने के बाद जब शक्ति से आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा बताया गया कि 16 दिसंबर की रात को मुल्तानपुरा निवासी फारुख अलदान पिता अब्दुल रहमान के घर के बाहर खड़ी बोलेरो पिकअप वाहन भी उक्त आरोपी द्वारा चोरी कर हत्या खेड़ी के जंगल में छुपाना कबूल किया गया उसके बाद पुलिस द्वारा बताए स्थान से बोलेरो वाहन जप्त कर आरोपी के विरुद्ध बोलेरो चोरी की धाराओं में भी प्रकरण दर्ज कर अन्य चोरियों की भी जांच शुरू की गई है। पकड़ा आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं।।


Previous Post Next Post