नीरव मोदी की ₹1,000 करोड़ की संपत्ति होगी नीलाम


Niravmodi<br/>Timesofmadhyapradesh.com




नीरव मोदी की ₹1,000 करोड़ की संपत्ति होगी नीलाम





मुंबई : पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की संपत्ति नीलाम की जाएगी. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नीरव मोदी की 1,000 करोड़ रुपये की संपत्ति नीलाम करेगा. इसमें नीरव की मुंबई स्थित संपत्तियां भी शामिल हैं.





ईडी इससे पहले भी नीरव मोदी की संपत्ति की नीलामी कर चुकी है. तब जांच एजेंसी ने हीरा कारोबारी के स्वामित्व वाली कारों, पेंटिंग और अन्य महंगी वस्तुओं की नीलामी की थी और इससे छह करोड़ रुपये मिले थे.





सूत्रों ने बताया कि नीरव मोदी की मुंबई में बची कुछ संपत्तियों की फिर से नीलामी की जाएगी. ईडी ने नीरव मोदी की 1,000 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की. इनमें काला घोड़ा स्थित रिदम हाउस नेपियन सी रोड फ्लैट कुर्ला में कार्यालय की इमारत और गहने शामिल हैं.





बता दें, अदालत ने पंजाब नेशनल बैंक का बकाया वसूलने के लिए नीरव मोदी की संपत्तियों की नीलामी का आदेश दिया है. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने संपत्ति की नीलामी के लिए एक परिसमापक नियुक्त किया है.


Previous Post Next Post