
राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने भेजा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को नोटिस 10 करोड़ी
भोपाल:- मध्य प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक गरमाती नजर आ रही है ओबीसी आरक्षण को लेकर राज्यसभा सांसद एवम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तंखा द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित मंत्री भूपेंद्र सिंह को ₹10 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा गया है। इसमें 10 करोड़ की मानहानि, अन्य सिविल, क्रिमिनल कार्यवाही का नोटिस दिया है।

नोटिस में बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के पंचायत चुनाव को लेकर दिए गए कोर्ट के आदेश को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीडी शर्मा और मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है । राज्यसभा सदस्य और वरिष्ठ अधिवक्ता तन्खा ने अपने वकील शशांक शेखर के द्वारा यह नोटिस भेजा है साथ ही विवेक तन्खा ने ट्वीट कर भेजे गए नोटिस की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही के संबंध में झूठ बोलना, असत्य के आधार पर झूठी मुहिम चलाना जघन्य अपराध है। उन्होंने भाजपा नेताओं को चुनौती दी है कि वे मुझे गलत साबित करें और खुद को सच्चा। तन्खा ने कहा कि देश भाजपा की ट्रोल आर्मी के झूठ से तंग आ चुका है। भाजपा पर आरोप लगाया कि उनका झूठा दुष्प्रचार असहनीय हो जाने के बाद उन्होंने यह नोटिस दिया गया है।
